Met Gala 2025

मेट गाला 2025 में शाहरुख़ ख़ान का जलवा

मुंबई । बॉलीवुड के मशहूर एक्टर किंग शाहरुख़ ख़ान ने 2025 के मेट गाला में पहली बार शिरकत करी। इस दौरान किंग खान ने सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए खास कपड़े पहने थे- काले रंग का सूट, जिसमें खास तरह की जापानी बटन और तस्मानिया ऊन का इस्तेमाल हुआ था। मेट गाला के कारपेट पर किंग खान अपने आइकॉनिक पोज़ में नजर आए और बहुत स्टाइलिश लग रहे थे।
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ ख़ान मेट गाला में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय पुरुष अभिनेता बन गए हैं। शाहरुख़ के अलावा, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत करी । कियारा आडवाणी भारतीय डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के गाउन में नज़र आईं। वहीं दिलजीत दोसांझ महाराजा लुक में मेट गाला पहुंचे।

मेट गाला 2025 में शामिल होते किंग खान

फ़ैशन की दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक मेट गाला, न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट में चल रहा है। प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम म्यूज़ियम के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए पैसे जुटाने के लिए आयोजित किया जाता है। इस साल मेट गाला की थीम है, सुपरफाइन टेलरिंग ब्लैक स्टाइल।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पहले तो मोहब्बत से…………………………

पहले तो मोहब्बत से रिझाया गया मुझे। दिल तोड़ के आवारा बताया गया मुझे।। पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.