शाहजहांपुर। अभिनय गुप्ता । जनसामान्य की समस्याओं के प्रति सदैव सजग रहते हुए उनके निराकरण का हर सम्भव प्रयास करने वाले यूपी के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शहर में जाम की समस्या को देखते हुए शनिवार को नगर निगम के अधिकारियों , कर्मचारियों , ट्रैफिक पुलिस व व्यापारी नेताओं के साथ गोविंद गंज से सदर बाजार होते हुए बहादुरगंज तक पैदल मार्च किया और सभी दुकानदारों से अपने दुकान के आगे अतिक्रमण न करने व वाहन को पार्किंग स्टैंड पर ही खड़ा करने का अनुरोध किया।
जिस पर सैकड़ों दुकानदारों ने पार्किंग स्टैंड की मासिक रशीद भी कटवाई और दुकान के आगे रोड पर अतिक्रमण न करने का आश्वासन भी दिया। श्री खन्ना ने उक्त क्षेत्र में लगभग 2 घण्टे तक पैदल भ्रमण किया इस दौरान कई बार बूँदाबाँदी और रुक रुक कर बारिश भी हुई पर उन्होंने अपना अभियान जारी रखा। कई व्यापारियों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत-सत्कार भी किया। भाजपा नेत्री नीतू गुप्ता व नलिनी ओमर ने बहादुर गंज तिकुनिया पर पुष्पगुच्छ भेंटकर वित्तमन्त्री का स्वागत किया । इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं भी सुनीं और उनका निराकरण भी करवाया और दुकानदारों से कहा कि जब रोड साफ होगी आवागमन की आसानी होगी तो ग्राहक भी ज्यादा आएंगे इसमें सभी का हित है। जनसंवाद और लोगों के बीच जाकर नगर की समस्याओं के निदान हेतु यह पहल काबिले तारीफ है बशर्ते लोगों पर इसका वास्तविक प्रभाव पड़े। वर्त्तमान में नगर के बाजारों में आवागमन और ट्रैफिक एक बड़ी अव्यवस्था के चलते चर्चा का विषय रहती है। लोगों को समस्याओं से राहत मिलेगी तो वे इसका पालन करेंगे। इस दौरान पार्षद दिवाकर मिश्रा , अनूप गुप्ता , प्रदीप सक्सेना , नरेंद्र मिश्रा गुरू , समाज सेवी शाहनवाज खां , व्यापारी नेता कुलदीप सिंह दुआ , नीरज गुप्ता , पंकज टण्डन , रोहित अग्रवाल , अतुल गुप्ता , कंचन गुप्ता आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे