Breaking News
Shashi Tharoor

थरुर बन रहे हैं कांग्रेस के लिए परेशानी?

नई दिल्ली । पिछले कुछ समय से शशि थरुर और कांग्रेस के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है । थरुर लगातार कांग्रेस पर कुछ न कुछ ऐसा बोलते रहते हैं जो कम से कम कांग्रेस कको तो अच्छा नहीं लगता है । कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जो उनकी पार्टी के नेताओं को भी अच्छा न लगे। थरूर ने आपातकाल की निंदा करते हुए इसे भारत के इतिहास का एक काला अध्याय बताया है। शशि थरूर ने कहा कि कैसे आजादी खत्म की जाती है, ये 1975 में सभी ने देखा. लेकिन आज का भारत 1975 का भारत नहीं है। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी शशि थरूर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ कर चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अन्य देशों में भारत का पक्ष रखने के लिए जो सांसदों की टीम बनाई गई थी, उसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शामिल थे। शशि थरूर ने विदेशी धरती पर मोदी सरकार का जमकर समर्थन किया था।
शशि थरूर ने कहा है कि आपातकाल को भारत के इतिहास के एक काले अध्याय के रूप में ही याद नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इसके सबक को पूरी तरह से समझा जाना चाहिए। गुरुवार को मलयालम दैनिक दीपिका में आपातकाल पर प्रकाशित एक लेख में थरूर ने 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल के काले दौर को याद किया और कहा कि अनुशासन और व्यवस्था के लिए किए गए प्रयास अक्सर क्रूरता के ऐसे कृत्यों में बदल जाते थे, जिन्हें उचित नहीं ठहराया जा सकता।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जरूरतमंद किसानों को केसीसी ऋण का समय पर लाभ दें बैंक-कृषि मंत्री

लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही मंगलवार को विधानभवन में बैकांे तथा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.