लखनऊ । लखनऊ के यू एम के के गर्ल्स कॉलेज शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है । कालेज में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। चयनित लड़कियों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कारों का भी वितरण किया गया ।
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि व ऑल इंडिया कौमी तंजीम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद तालिब अली ने कहा कि लड़कियों का शिक्षित होना इसलिए बहुत जरूरी है। क्योंकि इससे समाज और देश का विकास होता है। शिक्षित महिलाएं अपने अधिकारों को जानती हैं और सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक रूप से सक्रिय भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा के लिए सरकारों सामाजिक संगठनों और समुदायों को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने इस गर्ल्स कॉलेज के प्रबंधक मौलाना एबादुर-रहमान सिद्दीकी के प्रयासों की भी सराहना की। प्रोग्राम का संचालन मौलाना मसूद आलम नदवी ने किया, इस मौके पर कमरुज्जमा नदवी, ओसामा तैयब नदवी, शाहबाज अहमद नदवी, नुरुल कमर नदवी आदि मौजूद थे। अंत में कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती सफिया हिजाजी, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती उमामा इरफान ने सभी का शुक्रिया अदा किया।