Breaking News

थोड़ा इंतजार का मज़ा लीजिए – तेजस्वी यादव

पटना । तेजस्वी यादव की मीटिंग दिल्ली राहुल गांधी से हुई है तबसे लगातार इस बात की चर्चा चल रही है कि गठबंधन किस प्रकार का होगा । तेजस्वी यादव ने कहा था कि हम बिहार में मीअिंग करेंगे । वहीं अब बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पटना में चल रही महागठबंधन की बैठक संपन्न हो गई है। इस बैठक में महागठबंधन के सभी पार्टनर राजद, कांग्रेस, लेफ्ट के साथ-साथ वीआईपी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के साथ-साथ सहित अन्य नेताओं ने मीडिया को भी संबोधित किया। इस दौरान नेताओं ने बैठक में हुई बातचीत के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही इंडिया गठबंधन के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर भी निशाना भी साधा।
बैठक के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में जब तेजस्वी यादव से सीएम फेस को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- थोड़ा इंतजार का मजा कीजिए…

पटना में हुई महागठबंधन की बैठक से जो सबसे बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है, वो है तेजस्वी को लीड रोल मिलने की। दरअसल इस बैठक में इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे। आरजेडी ऑफिस में यह बैठक हुई. जिसमें सभी नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर बातचीत का सिलसिला शुरू किया। बैठक में आरजेडी की तरफ से 3 प्रतिनिधि, कांग्रेस के 4, माले, सीपीआई, सीपीआई एम, 1, वीआईपी की तरफ से 1-1 प्रतिनिधि शामिल हुए।
मीटिंग के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में तेजस्वी ने कहा-महागठबंधन की बैठक में इंडिया एलायंस के बिहार के सभी पार्टनर मौजूद रहे। आज महागठबंधन की पहली बैठक हुई है। हर विषय पर हम लोगों ने चर्चा किया है।
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार के लोगों की क्या चिंता है, इन सब मुद्दों पर बातचीत की गई. खास तौर पर जो मुद्दे हैं, गरीबी पलायन इनसब पर चर्चा किया है. बिहार के लोगों में 20 साल की खटारा सरकार से काफी गुस्सा है। बिहार केंद्र सरकार के नीति आयोग के रिपोर्ट में सबसे गरीब राज्य है. गरीबी में बिहार नंबर वन है, बेरोजगारी में बिहार नंबर वन है, अपराध में बिहार नंबर वन है।
बिहार में किडनैप करके युवती के साथ गैंगरेप किया गया। मुख्यमंत्री के जिले नालंदा में महिला के साथ दुष्कर्म कर उसके पैर में कीले ठोकी गइ। पुलिस की पिटाई होती है, अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. बिहार में विधि व्यवस्था काम नहीं कर रहा है. इसका दोषी और कोई नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

सूदखोरों की प्रताड़ना ने छीनी आखिरी उम्मीद

शाहजहाँपुर। मो0आफाक । रोजा थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी दुर्गा इन्क्लेव कॉलोनी में सचिन ग्रोवर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.