Breaking News

“दरिंदे ने बनाया मासूम को हवस का शिकार”

मलिहाबाद। शहजाद अहमद खान। थाना रहीमाबाद के अन्र्तगत नये कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत बलात्कार व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया । ग्राम कटौली थाना रहीमाबाद के निवासी राजेश (बदला हुआ नाम)ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरे चाचा के घर रात 12 बजे के आसपास कारिब पुत्र अब्दुल सलाम निवासी कटौली , रहीमाबाद दीवाल फांदकर घुस आया उस समय मेरे चाचा की पुत्री आयु 16 वर्ष घर में अकेली थी तभी आरोपी ने बरामदे में सो रही पुत्री के साथ जबरन शारीरिक संबध बना लिये । थाना रहीमाबाद में धारा बीएनस 333,64,3 व 4 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पशुसेवा के कार्यों को पशु विज्ञान के माध्यम से भलीभांति संपादित करें -धर्मपाल सिंह

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पशुधन दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के मंत्री श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published.