Breaking News

सभासद व स्वास्थ्य नायक के बीच हुई मारपीट

ललितपुर। सूरज सिंह । नगर पालिका परिषद में अपराह्न उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब पार्षद व स्वास्थ्य नायक के बीच जमकर कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते यह कहासुनी हाथापाई में तब्दील हो गयी। पार्षद का आरोप है कि उन पर कुछ लोगों द्वारा लाठी-डण्डों से जानलेवा हमला कर दिया गया, जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य नायक ने भी पार्षद पर गालियां देते हुये मारपीट करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को सूचना दी गयी है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को वार्ड संख्या 15 से निर्वाचित पार्षद मनमोहन चौबे एड. ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुये भ्रष्टाचार के मामले उजागर करने पर एक ठेकेदार के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने पर शिकायत दी थी। बुधवार को वह नगर पालिका परिषद में बैठने के लिए चौम्बर की मांग करते हुये अपराह्न 12 से 2 बजे तक न0पा0 कार्यालय परिसर में ही धरना प्रदर्शन पर बैठ गये। अधिशाषी अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुये फर्श पर बैठे पार्षद मनमोहन चौबे अपनी मांगों को लेकर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। इसके कुछ ही समय पश्चात स्वास्थ्य नायक मंजीत करौसिया भी नगर पालिका परिषद अपनी किसी काम से पहुंचे। चूंकि पार्षद मनमोहन चौबे और स्वास्थ्य नायक मंजीत करौसिया के मध्य कुछ दिनों पहले से शिकायतों का दौर चल रहा था। फिर क्या था, न0पा0 कार्यालय में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और दोनों में तीखी बहस शुरू हो गयी। यह बहस देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गयी। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुयी। न0पा0 कर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग-अलग करते हुये मामले को शान्त करने का प्रयास किया। वहीं पार्षद ने हाथ में जोरदार दर्द होने की बात कहते हुये फ्रैक्चर होने की बात कही, तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य नायक ने भी मारपीट के दौरान चोटें आने की बात कही। इस हमले के पीछे पार्षद मनमोहन चौबे एड. ने नपा के अधिकारी व ठेकेदार पर मिलीभगत करते हुये जानलेवा हमला कराने का गंभीर आरोप लगाया है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपमाला कुशवाहा का प्रथम नगर आगमन पर जोरदार स्वागत

ललितपुर। सूरज सिंह । शहर में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपमाला कुशवाहा का प्रथम …

Leave a Reply

Your email address will not be published.