नई दिल्ली । मानहानि मामले में राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी के बयान का ग़लत मतलब निकाला गया। प्रियंका गांधी ने कहा, सम्मान के साथ कहना चाहती हूँ । कि जज यह तय न करें कि कौन सच्चा भारतीय है। यह विपक्ष के नेता का काम है, उनकी ड्यूटी है कि वे सरकार से सवाल पूछें।
उन्होंने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा, मेरे भाई भारतीय सेना के खिलाफ़ कभी कुछ नहीं कहेंगे। वह सेना की सबसे ज़्यादा इज़्ज़त करते हैं। राहुल गांधी ने साल 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना और भारतीय ज़मीन पर चीन के कब्ज़े को लेकर बयान दिया था।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक़, उन्होंने कहा था, लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में सवाल करेंगे, लेकिन वे इस बारे में एक भी सवाल नहीं करेंगे कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 20 भारतीय जवानों की हत्या कर भारत की दो हज़ार वर्ग किलोमीटर ज़मीन कब्ज़ा ली है। भारतीय मीडिया इस बारे में एक भी सवाल नहीं करेगा।
सोमवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता ने सवाल किया था, आपको यह कैसे पता चला कि भारत की दो हज़ार वर्ग किलोमीटर ज़मीन चीन ने कब्ज़ा ली है? क्या आप वहां मौजूद थे? क्या आपके पास कोई विश्वसनीय जानकारी है? अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसा नहीं कहेंगे।
