अमेठी । अमेठी लोकसभा सीट से इंडिया गठवन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी पंडित किशोर लाल शर्मा ने आज अमेठी के विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार किया। आज सुबह केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित क्षेत्र की जनता से मुलाकात के बाद पूरे पाल सेम्भुई,अत्तानगर,छोटेपुर, पंडरी,संभावा,बेलखौर में जबरदस्त स्वागत एवं भारी भीड़ की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की, किशोरी लाल शर्मा ने पुरे पाल सेंभुई और अतानगर में जनसभा में आए नौजवानो, महिलाओं और बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष लगातार ये झूठ गढ़ता है कि कांग्रेस ने अमेठी में कुछ नहीं किया … लेकिन अमेठी की जनता जानती है कि कांग्रेस परिवार ने अमेठी के लिए क्या क्या किया है उन्हें पता है कि अमेठी में अस्पताल, उद्योग, शिक्षण संस्थान आदि का निर्माण कांग्रेस ने ही कराया है , अमेठी लोकसभा ऐसा क्षेत्र है जहां पर सबसे ज्यादा देश की अन्य लोकसभाओं से ज्यादा काम हुआ है, जो लोग अपने 5 साल 10 साल की उपलब्धि नहीं बता पा रहे हैं वह हम पर सवाल खड़ा कर रहे हैं ।
चितेपुर में स्थानीय निवासियों ने किशोरी लाल शर्मा जी का स्वागत किया और कांग्रेस की जीत का पूरा भरोसा दिया, इसके पश्चात् कांग्रेस प्रत्याशी पंडरी, संभवा और बेलखौर में मीटिंग की और कहा कि अमेठी की जनता भाजपा के झूठ को समझ चुकी है और आने वाले 20 मई को हाथ के पंजे के निशान पर बटन दबाकर गठबंधन को भारी मतों से विजयी बनाने का काम करेगी! जनसंपर्क और जनसभा के दौरान क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग, माताओं- बहनों और युवाओं ने एक स्वर में गठबंधन की सरकार बनाने का जोरदार समर्थन किया।किशोरी लाल ने कहा कि अमेठी से 41 वर्ष पुराने रिश्ते को और मजबूत करने की पूरी कोशिश होगी.जनसभाओं की जानकारी देते हुए अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की चुनावी रणनीति से भाजपा चिंता में है क्योंकि जिस सरल स्वभाव में वह अपील करते हैं उसमें आत्मीयता झलकती है।
किशोरी लाल शर्मा जहां भी जा रहे हैं वहां जनता और खासतौर से महिलाओं के अंदर इंडिया गठबंधन को जिताने की प्रतिबद्धता स्पष्ट दिखाई देती है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र की सम्मानित जनता सत्ता परिवर्तन को बेताब हैं 20 मई को अमेठी ऐतिहासिक समर्थन कांग्रेस को देगी। अमेठी लोकसभा क्षेत्र के हर एक चैराहे पर कांग्रेस के जीतने की चर्चा हो रही है, भाजपा का झूठा बेनकाब हो रहा है, भाजपा ने 5 साल सिर्फ अमेठी के लोगों को प्रताड़ित किया बीजेपी के मन में सेवा भाव दूर-दूर तक नहीं है, सिर्फ झूठ बोला जाता है हम हमेशा से सेवा भाव को समर्पित रहे हैं और आगे भी अमेठी क्षेत्र की सेवा करेंगे ।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि
अमेठी लोकसभा सीट पर अब लोग खुल कर कांग्रेस के पक्ष में आने लगे हैं।हालांकि बड़ी संख्या में भाजपा में ही रह कर स्मृति ईरानी के विरोधी अंदर ही अंदर कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं लेकिन अब ज्यों ज्यों मतदान की तारीख नजदीक आ रही है लोग खुल कर कांग्रेस में शामिल होना शुरू हो गए हैं।