न्यूयार्क । जबसे भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हुआ है तब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कुछ न कुछ बयान देकर लगातार भारत के लिए परेशानी खड़ी रहते हैं । अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दावा करते हुए कहा कि मई के महीने में भारत-पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष में पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया था।
हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि किस देश के कितने लड़ाकू विमानों को नुक़सान पहुंचा। ट्रंप का यह बयान शुक्रवार रात व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ हुए डिनर के दौरान आया है।
इससे पहले पाकिस्तान भी भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराने का दावा कर चुका है। हालांकि, भारत ने इन दावों को हमेशा ख़ारिज किया है।
ट्रंप के ताज़ा बयान के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ट्रंप ने कहा, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध में पांच जेट गिराए गए. इसके साथ ही 24वीं बार कहा कि मैंने व्यापार की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान की वॉर रुकवा दी। शुक्रवार रात को व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के सामने ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने कई युद्ध रोके हैं और ये सभी गंभीर युद्ध थे।
उन्होंने कहा, ष्भारत और पाकिस्तान के बीच भी यही हो रहा था। वहां विमानों को मार गिराया जा रहा था। मुझे लगता है कि असल में पांच जेट मार गिराए गए थे. ये दोनों परमाणु संपन्न देश हैं और एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे।
ऐसा लगता है यह एक नए तरीक़े का युद्ध है। आपने हाल ही में देखा कि हमने ईरान में क्या किया। हमने उनकी परमाणु क्षमता पूरी तरह से नष्ट कर दी। अपने बयान में ट्रंप ने एक बार फिर व्यापार का भी ज़िक्र किया और कहा कि इसके ज़रिए हमने संघर्ष को रोका।
