लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेन्शनर परिषद लखनऊ शाखा झांसी की मासिक बैठक आज राइफल क्लब झांसी में प्रातः 11बजे इंजी देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सचिव एवं संचालक इजी सुधीर कुमार कौशिक ने अध्यक्ष एवं श्री बाबूराम नामदेव संरक्षक इजी बी एस बुन्देला प्रान्तीय कोषाध्यक्ष एवं इजी शोभा राम जी वरिष्ठ सदस्य को मंचासीन कराया। इसके बाद बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गयी। सचिव कौशिक जी ने पिछले महीने की कार्यवाही पढ़ कर सुनाई जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। प्रान्तीय आवाहन पर प्रान्तीय पेन्शनर होम लखनऊ में अवाक्षनीय एक विशेष समुदाय द्वारा कब्जा किए जाने के विरोध में उपस्थित सदस्यों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय पुलिस कमिश्नर महोदय को पेन्शनर होम को कब्जा मुक्त कराने हेतु पत्र लिखे तथा इस तरह की कार्यवाही की घोर निन्दा की गई तथा प्रान्तीय पदाधिकारियों से अपना व्यक्तिगत ध्यान देकर प्रशासन से सम्पर्क कर कब्जा मुक्त कराने हेतु अनुरोध किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जानकारी के मुताबिक माननीय प्रान्तीय अध्यक्ष कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं ऐसी परिस्थितियों में परिषद के सफल संचालन हेतु यदि अध्यक्ष जी आवश्यक समझें तो अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए किसी भी कर्मठ सदस्य को कार्य कराने हेतु नामित करने की कार्यवाही करने की क्रपा करें। सिविल पेन्शनर परिषद लखनऊ शाखा झांसी इसका पूर्ण समर्थन करेगी। यदि आवश्यक समझें तो पेन्शनर होम के प्रकरण के लखनऊ में देखरेख हेतु किसी योग्य एवं इच्छुक सदस्य को नामित करने की कार्यवाही करने की क्रपा करें यह हमारी कार्यकारिणी का सुझाव है। बैठक में स्थानीय समस्याएं पर भी चर्चा की गई। साथ ही साथ जनपद की नयी कार्यकारिणी के निवर्तमान जनपद सचिव श्री कोस्टा जी ने एवं निवर्तमान कोषाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार गोस्वामी जी अभी तक अपना अपना कार्य भार हस्तांतरित नहीं किया है जिस पर अफसोस प्रकट किया गया एवं उपरोक्त निवर्तमान पदाधिकारियों से अविलंब कार्यभार वर्तमान सचिव श्री सुधीर कुमार कौशिक जी एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह परिहार जी को हस्तांतरित करने हेतु अनुरोध किया गया। बैठक को श्री इजी शंकरलाल कोरी इजी वलवीर सिंह बुंदेला इजी शोभा राम जी श्रलक्ष्मण सिंह परिहार नयेसदस इजी शिवरजन दुवे जी श्रीएम पी सिज्ञ जी ने सम्बोधित किया एवं उपरोक्त मुद्दों पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। संरक्षक श्री बाबूराम नामदेव जी पी सी एस ने उपरोक्त समस्याओं पर अपना समर्थन देते हुए अपनी तरफ से पूर्ण समर्थन देने हेतु आश्वासन दिया।अन्त में अध्यक्ष जी ने उपरोक्त समस्याओं को निस्तारित कराने हेतु सभी के विचारों का स्वागत किया एवम इस उमस भरी गर्मी में सभा में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया परिषद के वरिष्ठ सदस्य इजी शोभा राम जी के दामाद जी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की। संचालन सचिव इजी सुधीर कुमार कौशिक ने किया।