नवाचार और उद्यमिता का हब बनेगा यूपी

लखनऊः योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में इनोवशन और स्टार्टअप की संस्कृति विकसित करने के सरकार के इरादे को डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय पंख लगा रहा है। विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से लगातार प्रदेश के युवाओं को स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें सहयोग दिया जा रहा है। इस कार्य को और भी बेहतर करने के उद्देश्य से इनोवेशन हब की टीम सहित प्रदेश के आरईसी के इन्क्युबेशन सेंटर के मैनेजटर की टीम तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात गयी है। टीम गुजरात में अपने तीन दिवसीय दौरे पर विभिन्न संस्थानों में जाएगी। इस दौरान वहां स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए चल रही योजनाओं को समझेगी। साथ ही वहां पर जमीनी स्तर पर किस तरह स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है इसका भी अध्ययन करेगी।
कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय के निर्देशन और डॉ0 अनुज शर्मा की अगुवाई में टीम सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंची। यहां टीम ने पहले दिन आई हब गुजरात गयी। यहां नवाचार और उद्यमिता के लिए बनी नीतियों को समझा। आई हब के सीईओ हिरनमय महंता ने टीम को बताया कि पूरे गुजरात में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप इकोसिस्टम को बनाने के लिए माइंड टू मार्केट के जरिये आगे बढ़ रहे हैं। आई हब के प्रोग्राम मैनेजर जय जोशी ने आई हब के तहत उद्यमिता और नवाचार पर किये जा रहे कार्य की जानकारी दी। इसके बाद टीम गुजरात विश्वविद्यालय के इन्क्युबेशन सेंटर जीयूएसईसी भी पहुंची। यहां मलय शुक्ला ने टीम को बताया कि जीयूएसईसी न केवल स्टार्टअप को बढ़ावा देती है बल्कि सपोर्ट सिस्टम, बिजनेस सहयोग, आईपीआर आदि में भी सहयोग करती है। एकेटीयू के टीम में इन्नोवेशन हब हेड महीप सिंह मैनेजर वंदना शर्मा, रितेश सक्सेना सहित अन्य लोग शामिल हैं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

आई,आई.एल.एम. अकादमी लायंस क्लब के साथ रक्तदान का आयोजन किया

लखनऊ। सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक जुड़ाव के एक उल्लेखनीय प्रदर्शन में, आई,आई.एल.एम. अकादमी ऑफ हायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.