Breaking News

शाहजहांपुर का रास्ता ही भूल गई वंदे भारत

शाहजहांपुर। मो0आफाक। आठ नवंबर को जिस वंदे भारत एक्सप्रेस का शहर में बड़े धूमधाम से स्वागत हुआ था, वही ट्रेन अब मानो शाहजहांपुर का रास्ता भूल गई है। लॉन्चिंग के दिन जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया था, लेकिन इसके बाद से स्थिति उलट गई है। शहरवासी हैरान हैं कि शाहजहांपुर से वंदे भारत के टिकट तक बुक नहीं हो पा रहे। रेलवे की ऑनलाइन प्रणाली से लेकर काउंटर तक, कहीं भी शाहजहांपुर से टिकट उपलब्ध नहीं दिख रहे। इससे यात्रियों में भारी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस ट्रेन को प्रदेश की बड़ी उपलब्धि बताकर शुरू किया गया था, वह शहर में नियमित रूप से रुक ही नहीं रही। कुछ यात्री इसे आम जनता के साथ छलावा बताते हुए कह रहे हैं कि यदि ट्रेन का ठहराव ही नहीं था, तो फिर स्वागत का इतना तामझाम क्यों किया गया? रेलवे अधिकारियों की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। यात्री उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी और ट्रेन का ठहराव नियमित किया जाएगा। फिलहाल शहर में चर्चा का विषय यही है कि जिस वंदे भारत का शोर-शराबे के साथ आगमन हुआ था, वह कुछ ही दिनों में शाहजहांपुर को दरकिनार कर आगे बढ़ गई।
वहीं रेलवे आधिकारियों ने दावा किया कि अभी ट्रेन का रूट तय नहीं हुआ है जल्द ही गाड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

मदरसा अरबीया तामीर-ए-मिल्लत दस्तारबंदी व तालीमी मुज़ाहिरा का आयोजन

सैय्यद अतीक उर रहीम संवाददाता /अलीगढ़ मदरसा अरबीया तामीर-ए-मिल्लत एवं तामीर-ए-मिल्लत इस्लामिया इंटर कॉलेज, दूधपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *