शाहजहांपुर/मो0आफाक । थाना रोजा क्षेत्र के अटसलिया दमाह नाले के पास 1232/13 पोल के पास किसी अज्ञात युवक के शव की सूचना पर रोजा पुलिस के साथ जी.आर.पी. पहुची पुलिस और जी.आर.पी. में करीब एक घंटे तक चली बहस ।
पूरा मामला थाना रोजा क्षेत्र के अटसलिया रेलवे लाइन का है जहां ट्रेन से गिरकर 40 वर्षीय पराभव मिश्रा पुत्र त्रिभुवन मिश्रा नरपतपुर पर्सीपुर जनपद रविदास नगर उत्तर प्रदेश की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस और जीआरपी सीमा विवाद को लेकर करीब 1 घंटे तक उलझी रही तब तक म्रतक युवक का शव बही पड़ा रहा तब जाकर रोजा पुलिस ने युवक की तलाशी ली तलाशी में युवक की जेब की पर्स में कानपुर सिटी का प्लेटफार्म टिकट आधार कार्ड और पैन कार्ड निकला जिससे युवक की शिनाख्त हो सकी रोजा पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को भी सूचना भेज दी है
Check Also
“बारावफात के जुलूस में बज रहे डीजे पर फैला करंट, तीन झुलसे एक की मौत”
शाहजहांपुर। मो0 आफाक। शाहजहांपुर में बारावफात के जुलूस में बड़ा हादसा हो गया। जुलूस में …