मलिहाबाद। शहज़ाद अहमद खान। मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत रूपनगर माधोपुर गांव में शुक्रवार शाम अमन कुमार (22) ने घर में दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। फंदे से लटकता देख परिजनों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी,मौके पर पहुंचे पुलिस ने युवक को नजदीकी अस्पताल में पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।एक महीने पहले अमन की शादी बाराबंकी जनपद से हुई थी।
इंस्पेक्टर मलिहाबाद सुरेंद्र कुमार भाटी ने बताया कि क्षेत्र के रूप नगर माधवपुर गांव निवासी विजयपाल पत्नी राजकुमारी और बेटे अमन के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम घर पर कोई नहीं था, बेटा अमन सिर्फ अकेला था। शाम करीब 6 बजे वह घर पर पहुंचे। तब उन्होंने बेटे को फंदे से लटकता पाया। उसके बाद वह शोर मचाते हुए बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्टहोगा। पिता विजय पाल ने बताया कि जून 2025 में धूमधाम से बेटे की शादी की थी। बेटे की ससुराल बाराबंकी में है, जिस वक्त घटना हुई तब उनकी बहु मायके में थी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस वजह से अमन ने खुदकुशी की है।
