लखनऊ । कभी कभी शादी में ऐसे मेहमान आ जाते हैं जो पूरी बारात के लिए मुसीबत बन जाते है। ऐसा ही कुछ वाकया उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ जहॉं एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। शहर के एक शादी हॉल में तेंदुआ घुस गया. जंगली जानवर की दहशत से विवाह समारोह में अफरातफरी मच आलम ये हो गया कि सजी-धजी दुल्हन भी भारी भरकम लहंगे को उठाकर सहेलियों कके संग भागती नज़र आई, तो दूल्हा मैरिज हॉल की खिड़की से कूद गया। मैरिज हाल में अक्षय कुमार और ज्योति की शादी का कार्यक्रम चल रहा था । शादी में घुसे तेंदुए से घराती और बारातियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। जंगली जानवर ने रेस्क्यू करने पहुंचे मलिहाबाद क्षेत्र के दरोगा मुकट्टर अली को भी घायल कर दिया। पुलिस ने तेदुए पर फायरिंग के दौरान तेदुए ने पंजा मारकर एके-47 को भी नीचे गिरा कर सुरक्षा कर्मी को घायल कर दिया ।

घटना लखनऊ के पारा थाना इलाके के एमएम मैरिज लॉन में हुई, जहां एक शादी समारोह चल रहा था. बुधवार रात के करीब 10ः30 बजे एक मेहमान दीपक ने दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखा और डरकर ऊपर से कूद गया. इससे वह घायल हो गया और उसके बाद मैरिज हाल में अफ़रातफ़री मच गई।
Current Media