वाराणसी। लिवर के मरीज को अधिक इन्फेक्शन हो जाने के कारण समस्या अत्यधिक आने लगी तो उसके घर वालों ने 108 पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाई और 108 बिजी होने के कारण 102 पर ट्रांसफर करके केस को कंप्लीट कराया गया एंबुलेंस आने के बाद मरीज की कंडीशन को देखते हुए उसको तुरंत जिला अस्पताल से बीएचयू वाराणसी पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर के द्वारा मरीज का इलाज शुरू किया गया।
108/102 एंबुलेंस के ट्रेनर मनोज कुमार ने बताया 108 एम्बुलेंस के लिए कॉल किया गया था । जिसके द्वारा दी गयी लोकेशन पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अंजलि और पायलट देवेंद्र पहुंचे और तत्काल मरीज को रेस्क्यू करते हुए जिला बीएचयू पहुंचाया। इस दौरान रास्ते में मनोज सर के मार्गदर्शन से मरीज को प्रॉब्लम हुआ जिसे ईआरसीपी से सलाह लेकर इलाज करते हुए जिला अस्पताल लाया गया था।
