गाज़ीपुर । गाज़ीपुर बिरनो थाना के भरसर में हाईवे के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी ने समय रहते घायल को प्राथमिक उपचार कर जान बचाई। बिरानो थाना के पास भाड़सर हाइबे पर बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें छोटेलाल यादव (24), निवासी बबुआ बिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस यूपी UP32EG4465 CHC बिरानो गाज़ीपुर ट्रामा मे मौके पर पहुंची। एंबुलेंस पायलट अजय चौधरी और ईएमटी राजविजय ने घायल को स्ट्रेचर की मदद से एंबुलेंस में शिफ्ट किया। ईएमटी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मरीज को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद ईएमटी की सूझबूझ से उच्च डॉक्टर हरीश द्विवेदी की सहायता से मरीज को बेंडजिंग करते हुए डिलोफेनाक इंजेक्शन देकर सुरक्षित रूप से CHC बिरानो गाज़ीपुर में भर्ती कराया गया, जिससे मरीज की जान बच गई ।

Ghazipur