Breaking News

घायल को तत्काल मदद पुहंचायी 108 एंबुलेंस ने

गाजीपुर । बाजार करने गये सूर्यकांत पुत्र रामचंद्र राम निवासी ग्राम चक दाऊद बिरनो गाज़ीपुर बाजार करने गए थे जहॉं एक बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें उनका सर फट गया पंकज ने तत्काल 108 पर कॉल की जिसके उपरान्त एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची उस पर तैनात ई.एम.टी राज विजय पायलट अशोक ने मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट किया और ट्रेनर मनोज और अरविंद कुमार ने आरसीपी के सलाह से मरीज को इंजेक्शन दिया और ड्रेसिंग करते हुए घायल को सीएससी बिरनो शिफ्ट किया परन्तु डॉक्टर द्वारा रेफर करने के कारण उसी एंबुलेंस से जिला अस्पताल गाजीपुर मे भर्ती कराया गया जहॉं उनका इलाज हो रहा है ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

मलिहाबाद सीएचसी का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

अर्सलान ख़ान संवाददाता, करेंट मीडिया न्यूज़ ,मलिहाबाद मलिहाबाद । मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) एन बी सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *