गाजीपुर । बाजार करने गये सूर्यकांत पुत्र रामचंद्र राम निवासी ग्राम चक दाऊद बिरनो गाज़ीपुर बाजार करने गए थे जहॉं एक बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें उनका सर फट गया पंकज ने तत्काल 108 पर कॉल की जिसके उपरान्त एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची उस पर तैनात ई.एम.टी राज विजय पायलट अशोक ने मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट किया और ट्रेनर मनोज और अरविंद कुमार ने आरसीपी के सलाह से मरीज को इंजेक्शन दिया और ड्रेसिंग करते हुए घायल को सीएससी बिरनो शिफ्ट किया परन्तु डॉक्टर द्वारा रेफर करने के कारण उसी एंबुलेंस से जिला अस्पताल गाजीपुर मे भर्ती कराया गया जहॉं उनका इलाज हो रहा है ।
Check Also
108 एम्बुलेंस ने लकवा मरीज को जिला अस्पताल गाजीपुर पहुंचाया
गाजीपुर । किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित …