एक हमलावर की फोटो

ऑस्ट्रेलिया में बीच पर गोलीबारी से 12 लोगों की मौत, अहमद बने हीरो

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया में आतकी हमले में 12 लोगों की मौत होने के बाद अहमद हीरो बनकर उभरे । ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अहमद अल अहमद को आतंकी हमले में दो गोलियां लगीं उनकी सर्जरी की गई। सोशल मीडिया और अन्य मीडिया पर प्रसारित फुटेज में, स्थानीय मीडिया और अधिकारियों द्वारा हीरो करार दिए गए एक अहमद को हमलावर के पीछे से छिपकर उस पर हमला करते हुए और उससे राइफल छीनते हुए देखा जा सकता है। अहमद को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में हीरो के रुप में देखा जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के सिडनी में बोंडी बीच (समुद्र तट) पर गोलीबारी की घटना में 11 लोगों और एक हमलावर की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हैं।
ख़बरों के अनुसार न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया है कि मरने वालों की लोगों की संख्या 11 है। लोगों को निशाना बनाने वाला एक बंदूकधारी भी मारा गया है। 29 अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया है जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया, आज बोंडी बीच पर दो लोगों की ओर से एक सार्वजनिक जगह पर हुई गोलीबारी के बाद वहां पुलिस ऑपरेशन जारी है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर एम लेनयन के अनुसार घटना ऑस्ट्रेलियन ईस्टर्न डेलाइट टाइम के मुताबिक़ शाम को क़रीब 6 बजकर 47 मिनट पर बोंडी बीच में आर्चर पार्क के पास हुई।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार बीच पर हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों में एक संदिग्ध हमलावर है। पुलिस ने एक और बंदूकधारी के घायल होने की ख़बर दी है और कहा है कि उसकी स्थिति गंभीर है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने इस घटना को चौंकाने वाली और बेहद परेशान करने वाली बताया है। पुलिस के अनुसार, इस घटना में दो पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं। न्यू साउथ वेल्स पुलिस अभी इस इलाक़े में विस्फोटकों का पता लगाने और उन्हें हटाने के लिए सक्रिय है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस इलाक़े में आने से बचें और अपुष्ट ख़बरें साझा न करें।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

दुधवा टूर पैकेज से इको टूरिज्म और जंगल सफारी को मिलेगा बढ़ावा-जयवीर सिंह

लखनऊ। दुधवा नेशनल पार्क की हरियाली, रोमांच से भरे जंगल सफारी अनुभव और दुर्लभ वन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *