बेरुत । लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी बेरूत में एक हॉस्पिटल पर इसराइली हवाई हमले में चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमले में 24 लोगों के घायल होने की बात भी कही है। लेबनान के मुताबिक़ यह हवाई हमला दक्षिणी बेरूत में मौजूद मुख्य सरकारी हॉस्पिटल में हुआ है।
हॉस्पिटल के सूत्रों ने बताया है कि ऐसा लगता है कि यह हवाई हमला रफ़ीक हरीरी यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की कार पार्किंग में हुआ है। यह हवाई हमला सोमवार शाम को दक्षिण बेरूत में हुए 13 हवाई हमलों में शामिल है ।