नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में भाग लेने के लिए रूस के कज़ान रवाना हो गए है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है। ब्रिक्स का यह 16 वाँ समिट है।
उन्होंने अपने पोस्ट में भारत के लिए बिक्स के महत्व का भी ज़िक्र किया है और कहा है कि वो इस समिट में कई व्यापक मुद्दों पर चर्चा करने जा रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि वो इस समिट के दौरान कई नेताओं से मुलाक़ात भी करेंगे ।
मोदी इससे पहले 8-9 जुलाई को रूस गए थे। यानी इस साल पीएम मोदी का यह दूसरा रूस दौरा है। ब्रिक्स विकासशील अर्थव्यवस्था वाले देशों का गुट है। ब्रिक्स में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका शामिल हैं।