बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में सोमवार की रात तक़रीबन साढ़े आठ बजे एक विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। इस धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा- तफरी मच गई और पुलिस प्रशासन की टीम भी कुछ देर में बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई।
बुलंदशहर के सिटी मजिस्ट्रेट प्रियदर्शी ने पत्रकारों से कहा, मैं यहां जिला अस्पताल पर हूं, अभी तक अस्पताल में छह शव पहुंच चुके हैं जिनमें तीन पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। कुछ घायलों को भी यहां भर्ती कराया गया है। मौक़े पर बचाव और राहत कार्य जारी है।
उन्होंने बताया सोमवार को बुलंदशहर के सिकंदराबाद की आशापुरी कॉलोनी में रियाजुद्दीन नामक शख्स के मकान में यह हादसा हुआ है। यहां उनके परिवार के 18-19 लोग रहते हैं. रात 8 और 9 बजे के बीच सिलेंडर का ब्लास्ट हुआ है।
वहीं सिकंदराबाद की डीएसपी पूर्णिमा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट सिलेंडर से हुआ या इसकी कोई और वजह रही, इसको लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही विस्फोट के सही कारणों का पता चल पाएगा।