Breaking News

भारतीय जनता पार्टी गरीब विरोधी पार्टी – आतिशी

नई दिल्ली । दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर बुधवार को दिल्ली के कालकाजी और बटला हाउस इलाकों में अवैध निर्माणों पर बुलडोज़र से कार्रवाई की गई।
सुरक्षबलों की तैनाती के साथ हुई इस कार्रवाई में कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप में निर्मित लगभग 1200 अवैध झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया।  इस कार्रवाई को लेकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, तीन दिन पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा। एक भी झुग्गी को छुआ नहीं जाएगा।  उन्होंने कहा, और आज सुबह पांच बजे से बुलडोज़र चल रहा है. डंडे मार मारकर लोगों को निकाला जा रहा है।

आतिशी ने कहा, रेखा गुप्ता जी कहती हैं कि ये कोर्ट का ऑर्डर है। कोर्ट का ऑर्डर कौन लेकर आया है? कोर्ट का ऑर्डर भारतीय जनता पार्टी की डीडीए और भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली सरकार लेकर आई है।
आतिशी ने कहा, ये ग़रीब लोग कोर्ट गए और भाजपा की डीडीए और भाजपा की दिल्ली सरकार ने वहां खड़ा होकर इनका विरोध किया। कहा कि हम इन्हें घर नहीं देंगे और इनकी झुग्गी तोड़ दी जाए।
उन्होंने कहा कि इससे यह साफ़ है कि भारतीय जनता पार्टी एक ग़रीब विरोधी पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है, एक-एक करके ग़रीबों का जीना मुश्किल कर दिया है।
आतिशी कहती हैं, पावर कट हो रहा है, ग़रीब इन्वर्टर कहां से ख़रीदेगा? बिजली का दाम बढ़ा दिया है और पानी का दाम बढ़ने वाला है। निजी स्कूलों की फ़ीस बढ़ रही है। ग़रीबों के घरों को तोड़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा, क्या भाजपा चाहती है कि ग़रीब दिल्ली छोड़कर भाग जाएं? क्या भाजपा चाहती है कि झुग्गियों में रहने वाले यूपी-बिहार के लोग वापस चलेग जाएं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जिला वार प्रशिक्षण कैम्प लगाए जाएंगे

लखनऊ। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, फरंगी महल के शाखा-ए-तहफ्फुज-ए-औकाफ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *