Breaking News

6 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन लगायेगा रक्तदान शिविर

शाहजहांपुर। मो0 आफाक । अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से आगामी 6 जुलाई को मेडिकल कॉलेज में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रविवार को लगने वाले इस शिविर में जनपदभर के लोग रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान देंगे। इस संबंध में रविवार को निपुण हॉस्पिटल में एक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता आईवीएफ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता ने की। बैठक में तय किया गया कि रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए एक पांच सदस्यीय संयोजन समिति का गठन किया गया है। इसमें डॉ. नीरज अग्रवाल, श्री सौमित्र गुप्ता, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, डॉ. रजत अग्रवाल व खुशी गुप्ता शामिल हैं। ये सभी शिविर की व्यवस्था व संचालन का जिम्मा संभालेंगे। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की ओर से सौमित्र गुप्ता व सलाउद्दीन ने रक्तदान शिविर में पूर्ण सहयोग का पत्र जिला अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता को सौंपा। इस अवसर पर आईवीएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. एसपी कौशल, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री सुनील सिंघल, जिला महामंत्री रोहित गुप्ता (ददरौल), महिला जिला अध्यक्ष निशा गुप्ता, कार्यकारी जिला अध्यक्ष रुचि गुप्ता, डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ. रजत अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता, मोना गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, महिमा गुप्ता, खुशी गुप्ता, अवि गुप्ता, सुशील गुप्ता, अनूप कुमार गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अनिकेत गुप्ता, अंकित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। संगठन ने सभी समाजसेवियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने में सहभागी बनें।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

फर्जी डाक्टर कर रहें हैं अल्ट्रासाउन्ड

शाहजहाँपुर । मो0 आफाक। शाहजहॉपुर जनपद में चल रहे अवैध अस्पताल व अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर , …

Leave a Reply

Your email address will not be published.