लखनऊ : प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से दिनांक 23 जून, 2025 से राजभवन के आस-पास के क्षेत्रों में नामांकन प्रोत्साहन हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 27 जून 2025 को 34-हजरतगंज/रामतीर्थ वार्ड स्थित 06 पार्क रोड, बुद्ध विहार हैदर कैनाल बस्ती तथा 17-महात्मा गांधी विक्रमादित्य वार्ड के पी0डब्लू0डी0 कॉलोनी क्षेत्र में एक नामांकन प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में राजभवन के अधिकारियों, विद्यालय के विद्यार्थियों तथा बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्थानीय अभिभावकों व बच्चों को राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय में नामांकन हेतु प्रेरित किया गया।
शिविर के दौरान पीपीटी प्रस्तुति एवं जनसंपर्क के माध्यम से विद्यालय में उपलब्ध गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुविधायुक्त शिक्षण वातावरण एवं अन्य शैक्षणिक लाभों के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विशेष सचिव श्री राज्यपाल, श्री श्रीप्रकाश गुप्ता तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इस शिविर में राजभवन के अधिकारियों, विद्यालय के विद्यार्थियों तथा बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्थानीय अभिभावकों व बच्चों को राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय में नामांकन हेतु प्रेरित किया गया।
शिविर के दौरान पीपीटी प्रस्तुति एवं जनसंपर्क के माध्यम से विद्यालय में उपलब्ध गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुविधायुक्त शिक्षण वातावरण एवं अन्य शैक्षणिक लाभों के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विशेष सचिव श्री राज्यपाल, श्री श्रीप्रकाश गुप्ता तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।