ललितपुर। सूरज सिंह । शुक्रवार 18 जुलाई को मा0 सांसद अनुराग शर्मा एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा,जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, एमएलसी श्रीमती रमा निंरजन, एमएलसी बाबूलाल तिवारी, एमएलसी श्री विजय सिंह यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष तालबेहट श्री पुनीत सिंह परिहार, नगर पंचायत अध्यक्ष पाली मनीष तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों की गरिमामयी उपस्थिती रही। जिलाधिकारी ने उक्त प्रतिनिधियों का बुके भेंट कर स्वागत किया।
इसके उपरान्त मा0 सांसद ने विभागवार संचालित केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और जिले में प्रायोजित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाने एवं जन शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए।
