लखनऊ। यूपी विधानसभा में मंगलवार को दूसरे दिन की कार्यवाही जैसे ही 11 बजे शुरू हुई। नेता विपक्ष माता प्रसाद ने विधानसभा सदन में फतेहपुर का मामला उठाया। फतेहपुर की घटना को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे द्वारा उठाए गए सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के जवाब से जब विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ तब असंतुष्ट सपा विधायक धरने पर बैठ गए। इसके बाद सपा के बिलारी से विधायक फहीम इरफान ने जल जीवन मिशन को लेकर सरकार को घेरते हुए कई सवाल उठाए। फहीम इरफान ने कहा कि जल जीवन मिशन के आने के बाद गांवों में हैंडपंप गायब हो गए। पाइप लाइन बिछाने के लिए सीसी रोड खोद दी गईं हैं । फहीम ने कहा कि बरेली का भोजीपुरा के अंदर पानी की टंकी गिर गई या सीतापुर में पानी की टंकी गिरी। कई जगह पानी की टंकी गिरी। इसका मुआवजा कौन देगा। कहा कि बिछाई गई पाइप लाइन में गंदा पानी आ रहा है। कंपनियों ने काम बिगाड़ा और चले गए। विधायक ने सवाल किया कि कमेटी से जांच कराएंगे क्या? इसका जवाब स्वतंत्र देव सिंह ने देते हुए कहा कि पत्नी की कसम खाएं कि पानी नहीं आ रहा है।
