शाहजहांपुर में निकला जुलूस-ए मीलाद

शाहजहांपुर। मो0 आफाक । पूरे देश की तरह यूपी के शाहजहांपुर मे भी हर साल की तरह इस साल भी पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्ल0 साहब का यौमे विलादत ‘‘जश्ने ईद मिलादुन्नबी‘‘ बहुत शानो शौकत के साथ मनाया गया। इस दिन सुबह से ही हर मुसलमान खुश और हाथों में हरा झण्डा लिये नज़र आए क्योंकि मौका था । पैगम्बरे इस्लाम की यौमे विलादत के मौके पर सुबह बाद नमाज फजर हजारों की तादाद में लोग रीबा मैरिज लान पहुंचने लगे और वहां पर मुक़द्दस तर्बरूकात की जियारत कराई गई। जहां पर शहर पेश इमाम मौलाना अहमद मंजरी की सरपरस्ती में जलसे का आयोजन हुआ।
शहर इमाम ने बताया कि 12 रबी-उल-अव्वल का दिन मुसलमानों के लिए सबसे बड़ी खुशी का दिन है इस दिन सरकार के दीवानों में खुशी की लहर दौड़ती है । और इस दिन खुशी मनाने वाले को अल्लाह जन्नत अता फरमाये फिर शहर इमाम ने जुलूस-ए मीलाद को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जुलूस-ए मीलाद हाफ़िज़ अनीस अत्तारी के नेतृत्व में रवाना हुआ और सरकार की आमद मरहबा के नारे गूंजने लगे और जगह जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया । रास्ते मे लोगों ने जगह-जगह पर लंगर तकसीम किया। जुलूस रेलवे स्टेशन रोड होता हुआ पुवायां रोड, टाउन हॉल,लाल इमली चौराहा होता हुआ घंटाघर आदि जगहों से होता हुआ अंटा स्थित कटहल वाली मस्जिद में मैदान पर पहुंचा। जहां अंत में हाफ़िज़ अनीस अत्तारी ने मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ की ।
और मुल्क में अमनों अमान कायम रहे, इसके बाद सलातो सलाम हुआ। जुलूस ए मिलाद में एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट साथ में प्रशासन अमला भी मौजूद रहा। सुरक्षा व्यवस्था के भी रहे पुख्ता इंतजाम किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी। सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी को ईद मिलादुन्नबी की दिली मुबारकबाद दी और एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारियों ने भी सभी को ईद मिलादुन्नबी की दिली मुबारकबाद दी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

शाहजहॉपुर में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व

शाहजहाँपुर। मो0आफाक । यूपी के शाहजहाँपुर में दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को थाना सदर बाजार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *