Breaking News

गरीब जरूरतमंदों को बांटा गया रमजान राशन किट

लखनऊ। गुल फाउंडेशन द्वारा रमजान के पाक महीने में अनाज और जरूरत का सामान गुल फाउंडेशन ने लोहिया पार्क के पास गरीब जरूरतमंदों को रमजान राशन किट दी। जिसमे एक महीने का राशन नए कपड़े और जरूरत का पूरा सामान उपलब्ध कराया गया है।रमजान किट पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे सभी रोजेदारों और आए हुए लोगों ने गुल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की एवं दुआएं भी दी।फाउंडेशन की अध्यक्षा गुलेराना सईद ने आए हुए सभी लोगों से कहा कि वह हमेशा तत्पर लोगों की मदद के लिए खड़ी रहेंगी।उनकी संस्था बढ़.चढ़कर जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करती रहेगी। गुल फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद रहे सभासद संजय सिंह मोहम्मद अफ़ज़ल ;आदर्श व्यापार मंडल मोहम्मद आदिल ई अजय कुमार अजरा मोबिन डॉ अशफ़ाक़ अहमद समाजसेवी अब्दुल वहीद मानसी वाजपेई पत्रकार नजम अहसन ज़ुबैर अहमद अभय अग्रवाल मो0 आदिल आदि।इस अवसर पर गुल फाउंडेशन टीम के मेंबरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया टीम की सीमा जोया परवीन अख्तर शुभ्रा सक्सेना आमिर आदि लोग मौजूद रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राज्यपाल ने दी प्रदेशवासियों को ईद की बधाई

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-फितर के अवसर पर समस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published.