15 जून तक पहलवान नहीं करेंगे प्रदर्शन

नई दिल्ली । पिछले लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी सरकार की इस बात को मानने के लिए राज़ी हों गए है कि वह अपना प्रदर्शन 15 जून तक टाल देंगे । जानकारी देते हुए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को 15 जून तक उनका आंदोलन स्थगित करने को कहा गया है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बुधवार को पहलवान ठाकुर से मिले थे और उनकी लंबी बैठक हुई थी। ठाकुर ने यह भी कहा कि कुश्ती महासंघ का चुनाव इस महीने के खत्म होने से पहले करवाया जाएगा। बैठक के बाद बजरंग पुनिया ने कहा कि सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि 15 जून से पहले पुलिस जांच पूरी कर ली जाएगी. अगर 15 जून तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी- ईरान का करारा जवाब

वाशिंगटन । अमेरिका की धमकियों का अब ईरान ने उसी की भाषा में जवाद दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.