ल्ंादन । साहसिक व जोखिम भरे कामों को लेकर कुछ लोगों में हमेशा जोश और जुनून बना रहता है । इसी सिलसिले में 5 लोग टाईटेनिक के मलबे को देखने के लिए जोखिम भरे सफर पर समुद्र की गहराईयों में उतर गये और वहाॅं संकट में घिर गये जिनको निकालने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है । मध्य अटलांटिक महासागर में एक व्यापक खोज अभियान चल रहा है। खोजी दल उस पनडुब्बी को तलाश रहे हैं जो पर्यटकों को लेकर दुनिया के सबसे चर्चित जहाजों में से एक टाइटैनिक के मलबे को देखने निकली थी। रविवार को डुबकी लगाने वाली इस पनडुब्बी से संपर्क टूट गया था और तब से ही इसे खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं। यूएस कोस्ट गार्ड के मुताबिक डुबकी लगाने के एक घंटा 45 मिनट बाद इस पनडुब्बी से संपर्क टूट गया था। टूर कंपनी ओशियनगेट की इस छोटी पनडुब्बी में पांच लोग सवार हैं कंपनी का कहना है कि पनडुब्बी की खोज के लिए हर विकल्प का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस आठ दिन की पर्यटन यात्रा का टिकट ढाई लाख डॉलर (लगभग दो करोड़ रुपए) होता है। इस टूर के दौरान पनडुब्बी टाइटैनिक जहाज के मलबे के पास समंदर में 3800 मीटर नीचे डुबकी लगाती है।
अधिकारियों के मुताबिक सरकारी एजेंसियां, अमेरिका और कनाडा की नौसेनाएं और व्यवसायिक रूप से समंदर की गहराई में जाने वाली कंपनियां इस खोज अभियान में जुटी हैं। टाइटैनिक का मलबा उत्तरी अमेरिका के समंदर के सबसे करीबी बिंदू कनाडा के न्यूफाउंडलैंड के सैंट जॉन्स से 700 किलोमीटर दूर एटलांटिक महासागर में है। हालांकि इस पनडुब्बी की खोज का अभियान अमेरिका के बोस्टन से चलाया जा रहा है। लापता पनडुब्बी ओशियन गेट कंपनी की टाइटन सबमर्सिबल है जो एक ट्रक के बराबर बड़ी है और इसमें पांच लोग सवार हैं। आमतौर पर इस पनडुब्बी में आपात स्थिति में चार दिन की ऑक्सीजन होती है इस पनडुब्बी में पाकिस्तान के अरबपति कारोबारी शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान भी सवार हैं। शहजादा दाऊद पाकिस्तान के सबसे अमीर परिवारों में से एक से हैं। वो एसईटीआई इंस्टीट्यूट के ट्रस्टी भी हैं। ये दुनिया के प्रमुख गैर-लाभकारी वैज्ञानिक संस्थानों में से एक है। दाऊद 48 साल के हैं और उनके बेटे की उम्र 19 साल है। पाकिस्तान मूल के शहजादा दाऊद इन दिनों ब्रिटेन में रहते हैं. उनका परवार ब्रिटेन के सरे इलाके में रहता है।