मुबंई । बिपरजोय नाम के तूफान का असर महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के कुछ इलाकों में दिखने लगा हैं। तूफान भारतीय तट की ओर बढ़ रहा है. 15 जून तक ये तूफान तट से टकरा सकता है। मुंबई में बीती रात से चल रही तेज हवाओं और बारिश की वजह से एयरपोर्ट पर विमान सेवा प्रभावित हुई हैं। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक बीती रात से कई फ्लाइट या तो रद्द हुई हैं या डायवर्ट कर दी गई हैं। अभी भी फ्लाइट की लैंडिंग और टेक ऑफ में देरी हो रही है। इससे पहले ही गुजरात में इसका असर दिखना शुरू हो गया है। सौराष्ट्र और कच्छ के तट पर तेज हवाएं चलने लगी हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात में येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार 15 जून की दोपहर तक बिपरजॉय के मांडवी यानी गुजरात और कराची पाकिस्तान के बीच से गुजरने की संभावना है। चक्रवात की चेतावनी के बीच, गुजरात के कच्छ में अधिकारियों ने निचले इलाकों में रह रहे लोगों को अस्थायी शेल्टर होम में भेजना शुरू कर दिया है।
Check Also
जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …