तारिक खान
संपादक
सात दिनों के युद्धविराम के बाद “इसराइल” ने फिर हमले शुरू कर दिये हैं। युद्ध विराम खत्म होने पर इसराइल और हमास दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि उनकी वजह से “युद्धविराम” आगे नहीं बढ़ सका।
“हमास” के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गजा में इसराइल की ओर से दोबारा बमबारी शुरू करने के बाद से अब तक फलस्तीन के लगभग 200 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसराइल ने भी कहा है कि उसने 200 ‘‘आतंकी ठिकानों‘‘ पर हमला किया है। इन हमलों में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं । इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जबसे जंग शुरु हुई है तब से अब तक 5000 से ज्यादा बच्चों की मौत इजराइल के हमलों में हो चुकी है ।
युद्धविराम को बढ़ाने से जुड़ी बातचीत से जुड़े एक सूत्र के अनुसार कतर में इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम को बढ़ाने का समझौता नहीं हो पाया। हालांकि अमेरिका ने कहा है कि वह अभी भी दोनों के बीच संघर्ष रुकवाने की कोशिश कर रहा है।