“इसराईल ने फिर शुरु किये फलस्तीन पर हमले”

तारिक खान
संपादक

सात दिनों के युद्धविराम के बाद “इसराइल” ने फिर हमले शुरू कर दिये हैं। युद्ध विराम खत्म होने पर इसराइल और हमास दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि उनकी वजह से “युद्धविराम” आगे नहीं बढ़ सका।
“हमास” के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गजा में इसराइल की ओर से दोबारा बमबारी शुरू करने के बाद से अब तक फलस्तीन के लगभग 200 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसराइल ने भी कहा है कि उसने 200 ‘‘आतंकी ठिकानों‘‘ पर हमला किया है। इन हमलों में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं । इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जबसे जंग शुरु हुई है तब से अब तक 5000 से ज्यादा बच्चों की मौत इजराइल के हमलों में हो चुकी है ।
युद्धविराम को बढ़ाने से जुड़ी बातचीत से जुड़े एक सूत्र के अनुसार कतर में इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम को बढ़ाने का समझौता नहीं हो पाया। हालांकि अमेरिका ने कहा है कि वह अभी भी दोनों के बीच संघर्ष रुकवाने की कोशिश कर रहा है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पश्चिम बंगालः पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से आठ लोगों की मौत

कोलकता । पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24-परगना ज़िले के पाथर प्रतिमा इलाक़े में एक पटाखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.