Breaking News

लेखपाल की हरकतों से ग्रामीण परेशान

जायस । जनपद अमेठी के जायस नगर पालिका के अन्र्तगत आने वाले गाॅंव के लोग दबंग लेखपाल से परेशान है दबंग लेखपाल कई वर्षो से हल्के मंे तैनात है । और पैसे लेकर लोगों को अवैध कब्जा करने में मदद करते है । लेखपालों ने सरकारी तालाब की भूमि को ही दंबगों को कब्जा करवा दी । जिसकी शिकायत गांव के लोगों ने थाने पर भी करी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी जिसके कारण ग्रामीणों में रोष है। लेखपालों के नाम मनोज व शिवम बताये जाते है ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पुलवामा के शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी- अजय राय

लखनऊ। पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की छठी वर्षी के मौके पर उत्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.