Breaking News

“तूफान बच्चे के उड़ा ले गया मगर…………..”

वाशिंगटन। एक कहावत है कि मारने वाले से बचाने वाला हमेशा बड़ा होता है । यह कहावत उस समय सही साबित हुई जब अमेरिका में एक तूफान बच्चे को अपने साथ उड़ा ले गया । अमेरिका के टेनेसी प्रांत में भयावह तूफान में फंस कर भी एक चार महीने का बच्चा सही-सलामत मिल गया।
बच्चे के माॅ-बाप ने बताया कि तूफान ने उनके घर को तहस-नहस कर डाला था और पालने को बच्चे सहित अपने साथ उड़ा ले गया था, लेकिन ऊपर वाले की दया रही और बच्चा बच गया।
हुआ यह कि अमेरिका में एक तेज तूफान बच्चे को पालने समेत उड़ा कर ले गया और वो एक उखड़े हुए पेड़ पर जाकर अटक गया था। बच्चे की 22 साल की मां सिडनी मूर ने बताया कि तूफान ने उनके घर को तहस-नहस कर डाला । मूर ने एक स्थानीय न्यूज चैनल को बताया, ‘‘तूफान का झोंका आया और मेरे बच्चे को पालने समेत ले उड़ा, जब मेरा बच्चा लॉर्ड उस समय पालने में सो रहा था।‘‘ बच्चे के पिता पालने को पकड़ने के लिए लपके लेकिन कामयाब नहीं हो सके और तूफान उसको अपने साथ उड़ा ले गया। बच्चे की माॅं ने बताया, ‘‘बच्चे के पिता पूरी ताकत से पालने को कसकर पकड़े हुए थे लेकिन तूफान इतना ताकतवर था कि उसकी वजह से वो गोल-गोल घूमने लगे और आखिरकार उसने उन्हें जमीन पर ला पटका।
तूफान के गुजर जाने के बाद मूर और बच्चे के पिता ने तुरंत छोटे बेटे को खोजना शुरू कर दिया। तेज़ बारिश में खोजते-खोजते उन्हें बच्चा मिल गया। बच्चा जिंदा था। बच्चा पालने सहित एक पेड़़ पर लटक गया उस पेड़ पर बच्चा बिल्कुल महफूज था वह छोटे पालने जैसा लग रहा था। बच्चे की माॅं ने बताया , कि उस समय ‘‘मैं डर गई थी कि अब कभी बच्चे को जिंदा नहीं देख पाऊंगी, हमें वो मिल नहीं पाएगा, लेकिन ईश्वर ने दया की ओर वो हमें जीवित मिला और बिल्कुल सही सलामत।‘‘ऐसा लग रहा था कि मेरे बच्चे को किसी ने उसको पेड़ पर सुरक्षित बिठा दिया हो। इसीलिए कहा जाता है कि जब ऊपर वाला किसी को बचाना चाहता है तो उसको कोई मार नही सकता ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

हॉस्पिटल पर किये गये इसराइली हमले में बेरूत के 4 लोगों की मौत

बेरुत । लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी बेरूत में एक हॉस्पिटल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.