Breaking News

राजकीय परिवाहन चालक संघ लो0नि0वि0 उ0प्र0 का चुनाव संपन्न

लखनऊ । राजकीय परिवाहन चालक संघ लोक निर्माण विभाग का अधिवेशन विश्वैश्रैया प्रेक्षागृह में प्रमुख अभियंता विकास, विभागाध्यक्ष इं. अरविन्द्र कुमार जैन, प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क इं. वी.के. श्रीवास्तव और प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन इं. ए.के. अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार यादव अध्यक्ष सर्किल आफिसेज मिनिस्टीरियल एसोसिएशन, सहायक चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश पटेल और हरिकेश यादव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया में सभी पदों पर एक एक नामांकन दाखिल होने के उपरान्त आज निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारी ने बताया कि शिव कुमार यादव अध्यक्ष और सुभाष मिश्र महामंत्री पद पर निवार्चित हुए।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सिंह रावत, उपमंत्री शकील अहमद, संयुक्त मंत्री वीरेद्र सिंह, संगठन मंत्री बेचन प्रसाद, प्रसार मंत्री शफीक हुसैन, कोषाध्यक्ष अजय बिसारिया, सम्प्रेक्षक राजकुमार को चुना गया। अधिवेशन में मुख्य अभियंता मुख्यालय दो इं.ए.के. सिंह, मुख्य अभियंता विघुत यॉत्रिक इं. यू.के. सिंह सहित कई अभियंता, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रमुख अभियंता कार्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय मिनीस्टीरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेद्र कुमार यादव ने कहा कि चालक संघ के निर्वाचित पदाधिकारी संघर्ष शील और अपने हक की लड़ाई मजबूती से लड़ते है। हमारा एसोसिएशन इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगा। सर्किल आफिसेज मिनिस्टीरियल एसोसिएशन महामंत्री जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी ने अब तक के कार्यकाल में बेहतर वातावरण का निर्माण किया। चालक संवर्ग की अधिकाधिक समस्याओं का निराकरण कराने के साथ विभाग के सभी संगठनों से बेहतर तालमेल रखा। अधिवेशन को वरिष्ठ कर्मचारी नेता रामराज दुबे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय संगठन चलाना आसान नही है। वर्तमान कार्यकारिणी को एक और अवसर देकर चालक समाज ने एकजुटता का परिचय दिया है। अधिवेशन मे डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष इं. एन. डी. द्विवेदी, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार यादव, चतुर्थ श्रेणी महासंघ के महामंत्री सुरेष यादव के साथ विभागीय संगठनों के पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सिंचाई, कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, चकबंदी, वाणिज्यकर विभाग, नियोजन, समाज कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, गन्ना, जल निगम आदि के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थिति रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राज्यपाल ने दी प्रदेशवासियों को ईद की बधाई

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-फितर के अवसर पर समस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published.