मलिहाबाद। शहजाद अहमद खान। गांव में एसएलडब्लूएम के तहत हो रहे विकास कार्यों का जला पंचायत राज अधिकारी हिमांशू शेखर सिंह ने औचक निरीक्षण डीसी मनरेगा के साथ जाकर किया। उन्होंने गांव में हुऐ विकास कार्य कों देखकर प्रधान व सचिव की सराहना करी और बरसात में पानी का जलभराव न होने की हिदायत भी दी।
विकास खण्ड मलिहाबाद की ग्राम पंचायत रुसैना का औचक निरीक्षण बुधवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में एसएलडब्लूएम के तहत कराए गये कार्यों को देखा। ग्राम पंचायत में बनाये गये एसएचजी उद्यमिता केन्द्र देखकर सचिव संदीप कश्यप व प्रधान की प्रशंाा की। स्वच्छ भारत मिशन के तहत उन्होंने कराए गये कार्यों कों देखा। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के अनेकों बीमारिया मुंह पसार लेती है। इसलिये विशेष ध्यान देने की जरूरत है। गांवों में विशेष संचारी अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाये। साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। कहीं भी नालियों में पानी भरा नहीं रहना चाहिये।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा अभिनव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शिवओम, सचिव संदीप कश्यप, विनोद यादव, नितेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
