फिरोज़ाबाद। अरांव गांव निवासी 57 साल के महावीर पुत्र गरीबदास जिनको सांस लेने में अचानक दिक्कत होने लगी उनकी हालत गंभीर होने पर परिजनों ने अरांव हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिनको वहां से डॉक्टर ने जिला हॉस्पिटल फिरोजाबाद के लिए रेफर कर दिया । महावीर के भतीजे ने 108 एंबुलेंस पर कॉल करी जिसके तुरंत बाद एंबुलेंस यूपी 32 बीजी 4425 के पायलट आदेश कुमार और ईएमटी मोहम्मद इब्राहिम ने एंबुलेंस से मरीज़ को हॉस्पिटल पहुंचा दिया। एम्बुलेंस कर्मचारी ने महावीर को एंबुलेंस में शिफ्ट करते समय मरीज की जांच की तो पता चला कि महावीर का ैच्व्2 लेवल 90ः था तभी ईएमटी मोहम्मद इब्राहिम ने तुरंत अपने लखनऊ के सिनियर डॉ सौरभ से बातकर उन्हें इंजेक्शन और ऑक्सीजन दी और उनको सुरिक्षत हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां महावीर का इलाज चल रहा है ।
