फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों की जान बचाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है। एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी रास्ते में मरीज का बीपी, पल्स समेत अन्य शरीर की स्थिति की जानकारी लेकर विभागीय डाक्टरो की टीम से सुझाव लेकर मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल पहुंचाते है। सोमवार को पुलिस चौकी डबरई के समीप एक बाइक सवार कांवड लेकर आ रहे थे जिसमें बाइक सवार अचानक गिर गए और गम्भीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने 108 एंबुलेंस के लिए फोन किया उसके बाद ही 108 की एंबुलेंस यूपी32ईजी 4506 लोकेशन मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद समय पर पहुंच गई जहां पायलट कैलाश चंद और ईएमटी विद्या प्रकाश ने मरीज को तुरंत एंबुलेंस में शिफ्ट किया,
मरीज रवि 25 वर्ष थाना रशूलपुर अशर्फाबाबाद निवासी की हालत देखकर ईएमटी ने मरीज की ड्रेसिंग की और ब्लीडिंग को रोका उसके बाद ईएमटी की सूझबूझ से इआरसीपी डॉक्टर रस्तोगी के द्वारा बताए गए निर्देशों को फॉलो करते हुए घायल को जिला अस्पताल फिरोजाबाद में सुरक्षित भर्ती कराया जिससे मरीज की जान बच गई।