सिधौली। आसिफ मुशीर। भाजपा सरकार में रहे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं मोहनलाल गंज लोकसभा के पूर्व सांसद कौशल किशोर के नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के बैनर तले विधानसभा सिधौली पूर्व सांसद कौशल किशोर के प्रतिनिधि अमित मोहन के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में ’’हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो‘‘ पदयात्रा निकाली गई। यात्रा में नगर पंचायत सिधौली अध्यक्ष गंगा राम राजपूत समाजसेवी ललित मिश्रा एवं कई भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सांसद प्रतिनिधि अमित मोहन के अनुसार युवा वर्ग नशे से बिल्कुल दूर रह सके इसलिए अंग्रेजों भारत छोड़ो के तर्ज पर हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो का कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम तकरीबन 4 वर्षों से होता चला आ रहा है। कार्यक्रम सिधौली के शहीद स्मारक से शुरू होकर तहसील चौराहा से पुनः शाहीद स्मारक पर संपन्न हुई। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सिधौली गंगा राम राजपूत, ललित मिश्रा रामनिवास विश्वकर्मा, आलोक त्रिपाठी,अतुल तिवारी,पुष्कर गुप्ता , प्रतीक सिंह,प्रेम मिश्रा, आशू तिवारी,जितेंद्र शुक्ला, सौरभ शुक्ला, हिमांशु रावत,राज तिवारी, इंद्र प्रताप सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह,अमित शुक्ला के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Check Also
“समय पर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त की जाये – मनीष रावत”
सिधौल/सीतापुर। आसिफ मुशीर । स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी व लापरवाही के चलते …