“भारतीय किसान यूनियन ने कांग्रेस को दिया समर्थन”

लखनऊ । भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के कार्यकर्ता सम्मेलन, लखनऊ में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावता ने खुले मंच पर सभी जिलाध्यक्षों की सहमति के साथ कांग्रेस पार्टी के किसान विभाग (अखिल भारतीय किसान कांग्रेस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का वायदा किया।
भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) एक शक्तिशाली किसान संगठन है, जिसकी जमीनी पकड़ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित समस्त देश में है।

आज 10 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग़ पर स्थित रविन्द्रालय ऑडीटोरियम में अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रखा जिसमें कांग्रेस पार्टी के किसान विभाग अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। इस सम्मेलन में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करने की अपील का अक्षरशः पालन करने के लिए धन्यवाद दिया। आगे भविष्य में होने जा रहे सभी राज्यों में कांग्रेस के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। वहीं अखिलेश शुक्ला ने अम्बावता संगठन को लोकसभा चुनाव में सहयोग करने के लिए आभार किया एवं आगे सभी राज्यों के विधानसभा चुनावों में साथ मिलकर आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने की अपील की और ऋषिपाल अम्बावता को आश्वासन दिया कि किसानों की हर लड़ाई में किसान कांग्रेस जमीन पर आपके साथ किसान हित में खड़ी दिखाई देगी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

चाइनीज मांझे ने ली सिपाही की जान

शाहजहांपुर। मो0 आफाक। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में चाइनीज मांझे से गला कटने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.