लखनऊ । शराबबंदी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुर्तजा अली ने अपने सहयोगियों के साथ कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि समाज के प्रत्येक सदस्य ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। इस देश को आज़ाद कराने के लिए सभी ने बलिदान दिया। पुरुषों, महिलाओं, युवा और बूढ़े, अमीर और गरीब और हर धर्म के लोगों ने इस भूमि को अंग्रेजों से बचाने के लिए भाग लिया. उन्होंने कहा कि अल्लामा फजल हक खैराबादी ने सबसे पहले फिरंगियों के खिलाफ जिहाद का फतवा दिया था, जिसके लिए उन्हें निर्वासन की सजा दी गई थी। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की शरीयत में अपने देश से प्यार करना आधा ईमान कहलाता है इस लिए कोई हम से देश भक्ति का सवाल न करें, हमारे अंदर अब भी देश के लिए वही जुनून है जैसा हमने पहले अपने देश के लिए बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘‘इंकलाब जिंदाबाद‘‘ का नारा मुसलमानों ने दिया था, खुशहाली की चाहत अब हमारे दिल में है का जज्बा मुसलमानों ने दिया था और शेर की एक दिन की जिंदगी अच्छी है सौ साल तक लोमड़ी की जिंदगी से भी बेहतर जैसी चिंता मुसलमानों ने दी थी मुसलमानों द्वारा दिया गया था। सारे जहां अच्छा हिंदुस्तान हमुरा मुसलमानों द्वारा दिया गया भजन था, यहां तक कि शहनाई के राजा उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने भी बांसुरी बजाकर आजादी की बधाई दी थी, अंत में उन्होंने कहा कि हम इस दिन को उत्सव के रूप में मनाते हैं और हम सभी आज से अपने घरों, दुकानों, पूजा स्थलों और मठों में तिरंगा झंडा फहराएं । . उन्होंने आगे कहा कि तिरंगा हमें धर्म की परवाह किए बिना आपसी भाईचारे का निमंत्रण देता है।
Check Also
घर मे घुस दबंगो ने महिला व उसके पति को पीटा
करंट मीडिया न्यूज़/शहजाद अहमद खान मलिहाबाद/लखनऊ। सरकारी नाली के विवाद को लेकर दबंगो ने एक …