सिधौली/सीतापुर।आसिफ मुशीर। देश की आज़ादी का दिन हमेशा से आमलोगों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है बल्कि यह एक ऐसा त्योहार है जिसे पूरा देश एक साथ मिलकर मनाता है । 15 अगस्त पर हर छोटे बड़े आदमी में देशभक्ति का जुनून होता है । इसी क्रम में कोतवाली सिधौली में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। आपकों बताते चलें कि कोतवाली सिधौली में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
जिसमे सीओ सिधौली द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा देश का राष्टगान गाया गया और देश को आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए जयकारे लगाए गए।
तथा भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सिधौली प्रभारी निरीक्षक सिधौली सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।