सोनभद्र। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की गई 108 और 102 एंबुलेंस लगातार लोगों को अपनी सेवाएं दे रही है। और इसी क्रम में रविवार को एक बच्चे को फिट्स आने लगी तो उसके घर वालों ने 108 पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाई और एंबुलेंस आने के बाद बच्चों की कंडीशन को देखते हुए उसको तुरंत जिला अस्पताल सोनभद्र पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर के द्वारा बच्चे का इलाज शुरू किया गया।
108 एंबुलेंस के ट्रेनर मनोज कुमार ने बताया कि रविवार को लगभग 18ः40 बजे सत्य प्रकाश ने 108 एम्बुलेंस के लिए कॉल किया । बताई गई लोकेशन पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन जय प्रकाश और पायलट दीपक पहुंचे और तत्काल मरीज को रेस्क्यू करते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया।