“समाज के दबे कुचले लोगों को आरक्षण व उनका हक़ दिलाने के लिए पदयात्रा प्रारंभ”

पुणे । तारिक़ खान । एक सितंबर 2024 पूणे से दिल्ली सामाजिक न्याय पदयात्रा का आगाज पूणे से हो चुका है । इस पदयात्रा का प्रमुख विषय मुस्लिम मराठा क्रिश्चियन, धनगर आदि को आरक्षण मिलने हेतु तथा अल्पसंख्यक अधिकार संरक्षण के लिये भारतीय संविधान अनुच्छेद 32 मे संशोधन कर मूलभूत अधिकारो का रक्षण सभी स्थानिक न्यायालय मे हो। इसके साथ ही समाज के दबे कुचले लोगों को उनका हक़ दिलाया जा सके। उनकी इस लड़ाई को अंजाम तक पहंुचाने के लिए विभिन्न संगठन चलाने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी असलम इसाक बागवान पुणे से लेकर दिल्ली तक अपनी आवाज़ पहंुचाने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं ।

जिसमें पड़ने वाले रास्तों पर बागवान का भारी तादाद में विभिन्न संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है । श्री बागवान ने करेन्ट मीडिया से फोन पर बातचीत में बताया कि यह न्याय और हक़ की लड़ाई है जिसको हर हाल में लड़ा जायेगा और समाज के वंचित लोगों को उनका हक़ मिल सके । इसाक बागवान ने आगे बताया कि यह यात्रा संभवता दिल्ली पहुंचने से पहले 25 सितंबर को यूपी के आगरा में प्रवेश करेगी जहॉं पर उनका कई संगटनों से मिलने का कार्यक्रम है । संगठनों से मिलकर इस हक़ की लड़ाई में साथ देने का अनुरोध भी किया जायेगा जिससे यह लड़ाई और मज़बूती से लड़ी जा सके।इसाक बागवान ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि यह यात्रा दिल्ली में गांधी प्रतिमा राजघाट पर 1 अक्तूबर को पहंुच कर बापू को याद करेगी । उसके उपरान्त 3 अक्टूबर से जंतर मंतर पर धरना दिया जायेगा ।

 

3 अक्टूबर को दोपहर 12ः00 बजे से जंतरमंतर पर धरना देकर आरक्षण तथा सरक्षण का बिल संसद में लाने की मांग करी जायेगी।
इसाक बागवान ने आगे बताया कि इस पदयात्रा में वैसे तो 11 लोग ही चल रहे हैं लेकिन विभिन्न स्थानों पर जनता द्वारा जो स्वागत किये जा रहे हैं और उनमें जो भारी भीड़ आ रही है उससे अब यह विश्वास हो गया है कि इस लड़ाई को अब जीत कर ही रुकेंगे। जब तक हमारी मांगे संसद द्वारा स्वीकार नहीं की जाती है तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा ।
बागवान ने पूरे देश के लोगों से अपील भी की है यह लड़ाई हर उस आदमी की है जिसको समाज में उसका उचित हक़ नहीं मिला है । वह आगे आकर इस धरने को कामयाब बनाये और सरकार पर इस बात का दबाव बनाया जाये कि वह संसद में कानून बनाकर मुस्लिम मराठा क्रिश्चियन, धनगर व अन्य वंचित लोगों को उनका हक़ दे ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी- ईरान का करारा जवाब

वाशिंगटन । अमेरिका की धमकियों का अब ईरान ने उसी की भाषा में जवाद दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.