Breaking News

“लखनऊ में बिल्डंग गिरने से कई लोगों की मौत”

लखनऊ । लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए बिल्डिंग हादसे में देर रात मलबे से तीन और शव निकाले जाने के बाद मौतों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि तीन मंजिला इमारत गिरी है। रिलीफ कमिश्नर जीएस नवीन ने बताया कि एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तीन लोगों के शव बरामद किए हैं, जिनकी पहचान राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) और जगरूप सिंह (35) के रूप में की गई है. इससे पहले धीरज गुप्ता (48), पंकज तिवारी (40), अरुण सोनकर (28), राकेश लखनपाल (67) और जसप्रीत सिंह साहनी (41) के शव बरामद किए गए थे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर मायावती ने सरकार से पुनर्विचार की करी मांग

लखनऊ। वक़्फ़ संशोधन क़ानून जबसे पास हुआ है तबसे पूरे देश के मुस्लिमों की बेचैनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.