“शिक्षक दिवस के अवसर पर भाषा विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में कार्यक्रम का आयोजन”

लखनऊ  । आज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्दू विभाग की साहित्यिक संस्था ’बज्में अदब’ के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर अपने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. फखरे आलम ने कहा कि एक शिक्षक का छात्रों के जीवन में बहुत महत्व होता है क्योंकि शिक्षक न केवल अपने छात्रों के सोच को आकार देता है बल्कि उनके व्यक्तित्व के छिपे हुए तत्वों को उजागर और प्रकाशित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक एक महान व्यक्तित्व के मालिक होते हैं विश्व के इतिहास को महान बनाने में उनके शिक्षकों के महान प्रयास रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक न केवल युवा सोच के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि भारत के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य बनाते हैं इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को शैक्षणिक ईमानदारी के साथ काम करके और अपने छात्रों का भविष्य बनाना चाहिए, क्योंकि हमारी छोटी सी गलती से एक पूरी पीढ़ी को नुकसान हो सकता है। प्रोफेसर सोबान सईद ने विभाग के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सच है कि समकालीन युग में समाज के बदलते मूल्यों और उपभोक्तावाद के कारण शिक्षकों और छात्रों के बीच संबंधों में नई समस्याएं पैदा हो रही हैं, लेकिन वहीं अभी भी बहुत कुछ बाकी है और इस बहुमूल्य पूंजी की रक्षा करना शिक्षकों और छात्रों दोनों की जिम्मेदारी है। इस संबंध में उन्होंने अपने शिक्षकों को याद किया और कहा कि हमें अपने वरिष्ठ शिक्षकों के नक्शेकदम पर चलना चाहिए और केवल छात्रों के हितों और विभिन्न पहलुओं का पालन करना चाहिए। उनके व्यक्तित्व के विकास का ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षक दिवस मनाने की पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि शिक्षक दिवस वास्तव में महान दार्शनिक, विचारक, शिक्षाविद्, सुधारक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इस अवसर पर विभाग के विभिन्न छात्रों ने निबंध, ग़ज़लें, कविताएँ और बीए के विभिन्न सेमेस्टर के छात्रों मुबाशिर उल हक, ग़ुलाम मुहम्मद ने ग़ज़लें प्रस्तुत कीं मोहम्मद तारीफ़ और हारून रशीद ने निबंध पढ़ा इसके साथ ही आज इस अवसर पर बीए और एमए के विभिन्न छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये इसके साथ ही एम.ए के छात्र मुहम्मद ने निज़ामत और अब्दुल कादिर ने सबका धन्यवाद अदा किया . इस कार्यक्रम में उर्दू विभाग के शिक्षक डॉ. अकमल शादाब, डॉ. आज़म अंसारी, डॉ. ज़फरुन नकी, डॉ. मनव्वर हुसैन, डॉ. मूसी रजा एवं डॉ. सिद्धार्थ सुदीप के अलावा विभिन्न विभागों के छात्र भी उपस्थित थे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

स्टार्टअप लिटफेस्ट 1.0 में हुई न्यु स्टार्टअप पर चर्चा

लखनऊ। गांधी जयंती के अवसर पर लखनऊ के बलरामपुर गार्डन में स्टार्टअप लिटफेस्ट 1.0 का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.