श्रीनगर । उमर अबदुल्लाह जम्मू कशमीर के मुख्यमंत्री बन तो गये है लेकिन क्या उनके पास अब सरकार चलाने की शक्तियॉं होंगी । इस बार उमर को सरकार चलाने में काफी परेशानियॉं आ सकती है ।
अब जम्मू-कश्मीर एक केंद्र-शासित प्रदेश है इसलिए नई विधान सभा और नए मुख्यमंत्री के पास वैसी शक्तियां नहीं हैं जो एक राज्य की विधान सभा और मुख्यमंत्री के पास होती हैं।
लेकिन लेफ़्टिनेंट गवर्नर के प्रशासन के हालिया फ़ैसलों के बाद अटकलें लग रही हैं कि आने वाले दिनों में एलजी और मुख्यमंत्री के बीच शक्तियों को लेकर विवाद देखने को मिल सकता है।
